Emergency ()
chatbot-logo
Press Coverage

Press Coverage

Mar 2, 2024

पारस हाॅस्पिटल में 20 छात्रों को ईएमटी बेसीक की कौषल विकास ट्रेनिंग शुरू

  • बिहार कौशल विकास मिषन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, हेल्थ मैनेजर और पारस के फैसिलिटी डायरेक्टर ने दीप जलाकर किया पहले ईएमटी बेसीक बैच की ट्रेनिंग का उद्घाटन

पटना, 01 अगस्त 2017पारस एचएमआरआई सुपर स्पेषिलिटी हाॅस्पिटल, राजा बाजार, पटना में बिहार कौषल विकास मिषन के तहत 20 छात्रों को इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीषियन (ईएमटी बेसीक) की कौषल विकास की ट्रेनिंग देने की आज मंगलवाल 1 अगस्त को शुरूआत की गयी। कौषल विकास की ट्रेनिंग का उद्घाटन बिहार कौषल विकास मिषन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित कुमार, हेल्थ मैनेजर नीलेष जी, पटना दूरदर्षन की एडिषनल प्रोग्राम डायरेक्टर श्रीमती रत्नापुर कायस्थ तथा पारस हाॅस्पिटल के फैसिलिटी डारेक्टर डाॅ. तलत हलीम के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कौषल विकास की ट्रेनिंग के लिए चयनित छात्रों में तीन छात्राएं भी शामिल हैं।

पारस एचएमआरआई हास्पिटल- कौषल विकास की ट्रेनिंग का उद्घाटन

 इस मौके पर अपने सम्बोधन में प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा कि राज्य में 60 सेंटरों पर डोमेन स्किलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग करने के बाद छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए कई कंपनियों से बात की जा रही है। वैसे जहाँ ट्रेनिंग दी जा रही है, वहाँ भी छात्रों को रोजगार दिलवाने की व्यवस्था के लिए कोषिष की जा रही है।

पटना दूरदर्षन की एडिषनल प्रोग्राम डायरेक्टर श्रीमती रत्नापुरकायस्थ ने कौषल विकास के लिए चयनित छात्रों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ने और सीखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर मन से आप पढ़ोगे तो स्वतः कामयाबी मिल जायेगी।

हाॅस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम ने कहा कि ट्रेनिंग देने के क्षेत्र में हमने काफी काम किया है। अपने राज्य के कौषल विकास मिषन की उपयोगिता पर प्रकाष डालते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग के लिए छात्रों के चयन में गुणवक्ता का ध्यान रखा गया है ताकि ट्रेनिंग के बाद ये छात्र अपने समाज की सेवा अच्छी तरह कर सकें। उन्होंने कहा कि यह पहला बैच है, इसलिए हमने काफी परखने के बाद छात्रों का चयन किया है। चयनित छात्रों को लगभग चार महीने तक ट्रेनिंग दी जायेगी और इसके बाद परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सर्टिफिकेट दिया जायेगा।