Emergency ()
chatbot-logo
Press Coverage

Press Coverage

Mar 2, 2024

पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल में 93 साल के मरीज के कूल्हे के फ्रैक्चर का सफल इलाज

  • ड्डी रोग विषेशज्ञ डाॅ. आर. के. प्रसाद ने मरीज के भर्ती होने के आधे घंटे के भीतर किया आॅपरेशन, आॅपरेशन के दूसरे दिन ही पैर में गति-विधि शुरू
  • बाथरूम में गिरने से मरीज के बायें कूल्हे की जोड़ के पास फ्रैक्चर हो गया था तथा पैर का निचला हिस्सा छोटा होकर बाहर की ओर घूम गया था

दरभंगा, 3 जुलाई: बायें कूल्हे की जोड़ के पास फ्रैक्चर से परेशान 93 साल के अखिलेश्वर प्रसाद अग्रवाल को पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल, दरभंगा ने इलाज कर राहत दिला दी। बाथरूम में गिरने से यह फ्रैक्चर हुआ था। फ्रैक्चर के 13 दिन बाद मरीज को लेकर परिजन पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल पहुंचे। उनके सीने में इंफेक्शन भी था। उनके भर्ती होते ही डाॅ. ए. के. गुप्ता तथा एनेस्थिसिया की टीम ने उनके सीने का इंफेक्शन दूर किया। इसके बाद इस मामले को हड्डी रोग विभाग को सौंपा गया। प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. आर के प्रसाद ने मरीज की जरूरी जांच करने के बाद आधे घंटे के अंदर आॅपरेशन करने का फैसला किया। आॅपरेशन करने के दूसरे ही दिन बाद उनके बायें पैर में अच्छी खासी हरकत शुरू हो गयी।

डाॅ. प्रसाद ने बताया कि फ्रैक्चर के अलावा उनके बायें पैर का निचला हिस्सा भी छोटा होकर बाहर निकल गया था। उनका फ्रैक्चर ट्रोचैन्टेरिक ग्रेड 3 थी। सबसे पहले उनका प्रोक्सिमल फेमोरल नेलिंग किया गया और फिर आधे घंटे के भीतर आॅपरेशन करने का फैसला किया गया। यह तो पारस हाॅस्पिटल ही था जहां आधे घंटे के भीतर आॅपरेशन सम्भव हो पाया। चूंकि पारस में सभी अत्याधुनिक उपकरण मौजूद रहते हैं तथा किसी मामले के आते ही डाॅक्टरों की टीम गठित की जाती है। इस सब के कारण यह आॅपरेशन सफल हो पाया। आॅपरेशन के दूसरे दिन ही मरीज के पैर में गतिविधि आना शुरू हो गया। मरीज की उम्र तथा उसकी तकलीफ को देखते हुए आधे घंटे के अंदर आॅपरेशन करने का निर्णय किया गया।

आज मरीज बेहतर महसूस कर रहा है तथा पारस हाॅस्पिटल के इलाज से काफी संतुष्ट हैं।