Mar 2, 2024
दरभंगा, 03 मार्च 2018। मिथिलांचल के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए दरभंगा में पहली बार पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल द्वारा पारस महास्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला आगामी 11 मार्च को दरभंगा मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल के ग्राउंड (कर्पूरी चैक के पास) में लगेगा जो सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। इस मेले में पांच हजार से ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना है। मेले में स्वास्थ्य दिखाने तथा जांच कराने के लिए अभी तक एक हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। इस मेले में होगा हर रोग का निवारण, बीमारी साधारण हो या असाधारण की तर्ज पर इलाज किया जायेगा।
पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल, दरभंगा के यूनिट हेड संदीप कुमार घोष ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में दरभंगा और पटना के 22 विशेषज्ञ डाॅक्टर मौजूद रहेंगे जो जाँच के बाद इलाज का परामर्श देंगे। इन डाॅक्टरों में सर्जन भी शामिल रहेंगे। इस मौके पर दरभंगा के जिलाधिकारी और एसपी भी मौजूद रहेगें। इस मेले में मुफ्त में डाॅक्टर से दिखाया जा सकता है तथा बीएमडी (बोन मिनरल डेनसिटी), पीएफटी, स्पीरोमेट्री, इसीजी, फिब्रोस्कैन (लीवर टेस्ट), ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच मुफ्त में करायी जा सकती है। मेले में हृदय रोग और उसकी सर्जरी, पेट रोग, मस्तिष्क रोग व उसकी सर्जरी, गुर्दा/किडनी रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, श्वांस रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, नाक, कान, गला रोग, नेत्र रोग, गठिया रोग, फिजियोथेरेपी, कैंसर, बच्चा रोग, आहार विज्ञान, सामान्य सर्जरी, सामान्य रोग, रक्त रोग, विज्ञान तथा मधुमेह के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उपलब्ध दवाएं मुफ्त बांटी जायेंगी। मेले के संबंध में अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए 7463842800/06272-667700 पर संपर्क किया जा सकता है।