Mar 2, 2024
पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा मिथिला का सबसे सर्वश्रेष्ठ मल्टी सूपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल है I अपनी निपुण कार्डियक टीम और इमरजेंसी डॉक्टर्स के साथ मिल कर हॉस्पिटल नें 2500 से भी ज़्यादा हार्ट के मरीजों का सफलता के साथ इलाज किया है I सबसे ज़रूरी बात यह है की पारस की टीम नें एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर , कार्डियक सर्जरी और वाल्व रिप्लेसमेंट जैसे जटिल और विशेष हार्ट ट्रीटमेंट अब दरभंगा में किए हैं I कई अकड़े यह बताते हैं की बिहार में 10 हार्ट पेशेंट्स मे से 3 की मौत सही समय पर विशेष कार्डियक डॉक्टर और ट्रीटमेंट के न मिलने से होती है I पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा के आने से अब मिथिला के लोगों के पास स्पेशल कार्डियक डॉक्टर और हार्ट ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध है I
डॉ ज्योति प्रकाश कर्ण, पारस दरभंगा के प्रमुख हार्ट चिकित्सा विशेषज्ञ के अनुसार, “कई हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों को हार्ट ट्रीटमेंट के लिए मिथिला से पटना जाना पड़ता था I उस 3-4 घंटे के सफर में मरीज़ की जान को विशेष खतरा होता है I सही समय पर और जल्द हार्ट फेलियर की ट्रीटमेंट और ज़रूरत पड़ने पर सर्जरी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा अनिवार्य है I पारस दरभंगा हॉस्पिटल में हार्ट ट्रीटमेंट की सुविधा और टेक्नालजी से हम कई ज़रुरत मंद मरीजों की जान बचा चुके हैं I हमारी प्रयोगशाला में कए अग्रणी सर्जरी, एंजियोप्लास्टी, शिशु हार्ट चिकित्सा, वाल्व रिप्लेसमेंट और पेसमेकर इम्प्लांटेशन की गई हैं I पारस हॉस्पिटल दरभंगा के ट्रीटमेंट का स्तर किसी भी बड़े शहर के हॉस्पिटल के जैसा है I”
डॉ अमर नाथ शॉ, कार्डियक सर्जरी विशेषज्ञ कहते हैं की, “पारस दरभंगा के आने से कई मरीजों को रहत मिली है I सस्ती और किफायती खर्च में अपने घर के पास , अपने शहर में उनको विशेष ट्रीटमेंट और सर्जरी की सुविधा अब मिल सकती है I दूर के शहरों में जा कर मरीजों का खर्चा ज्यादा होता है और मरीज पर सफ़र का बुरा असर भी पड़ता है I पारस दरभंगा लगभग एक साल में 50 से भी अधिक सफल जटिल कार्डियक सर्जरी बच्चों, बूढ़ों और जवान लोगों में कर चुका है I पारस दरभंगा में कार्डियक सर्जरी के लिए मॉड्यूलर ओटी, कार्डियक सपोर्ट के लिए वेंटीलेटर , हार्ट लंग मशीन और सभी आधुनिक यन्त्र हैं जो आपको किसी भी बड़े और विशेषीकृत हॉस्पिटल में मिलेंगे I”
पारस हॉस्पिटल दरभंगा के यूनिट हेड, डॉ आनंद पड़ेरु कहते हैं की , “दरभंगा में हॉस्पिटल खोलने का मुख्य मिशन था मिथिला में सुपर स्पेशिलिटी केयर उपलब्ध कराना I पारस दरभंगा क्षेत्र का सबसे सर्वश्रेष्ठ और सर्वोत्तम कार्डियक चिकित्सा केंद्र है I हम चाहते हैं की हमारी पहल से ज़्यादा से ज़्यादा मिथिला के निवासी सूपर स्पेशिलिटी केयर का लाभ उठाएं ताकि उनको दूर दराज के शहरों में जाने की ज़रुरत न पड़े I”