हर साल लगभग 10 लाख लोग भारत में सिर की चोट की वजह से जान गवाते हैं .
Apr 19, 2022
एक्सीडेंट, गिरने , फिसलने या किसी भी वजह से अगर सिर में चोट लगे तो लापरवाही ना करें। अगर चोट लगने के बाद उल्टी हो या नाक और कान से खून आए तो इसे इग्नोर ना करें क्यूँकि ये मस्तिष्क की गहरी चोट के लक्षण हो सकते हैं .इसके अलावा अगर याददाश्त कमजोर लगे तो भी नूरोसर्जन की सलाह लेनी चाहिए .बच्चों को चोट लगने के बाद दौरे भी पड़ सकते हैं . कभी कभी चोट का असर 10 से 15 दिन बाद भी देखने को मिलता है। छोटी सी चोट भी ब्रेन हैमरेज जैसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है। वर्ल्ड हेड इंजरी डे पर मैं डॉक्टर अजीत सिंह , सीन्यर कन्सल्टंट पारस JK हॉस्पिटल , ये बताना चाहता हूँ कि एक रिपोर्ट के अनुसार यदि सिर पर चोट लगने के एक घंटे के अंदर पेशेंट को इलाज मिल जाए तो 90 फीसदी की जान बचाई जा सकती है। इसे गोल्डन ऑवर कहते हैं .
सिर पर लगने वाली गंभीर चोट की मुख्य कारण एक्सीडेंट होता है। इससे बचने के लिए कार ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट और टू व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें। यातायात के नियमो का पालन करें . बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें .उनके कमरे में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए और बाथरूम के बाहर anti slip mat होनी चाहिए जिससे उनके फिसलने का डर ना रहे . कई बार जब सिर पर अंदरूनी चोट लगती है, तो बाहर से सब ठीक है , लेकिन बाद में चोट असर दिखाती है। चोट लगने के बाद बेहोश होना, खून निकलना , उल्टी होना, नाक और कान से खून निकलना , ठीक से सुनाई न देना, हार्ट बीट कम, ज्यादा होना , दौरे पड़ना जैसे लक्षण नजर आते हैं तो इग्नोर करने के बजाय तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल जाएं। ऐसे में पैरालिसिस या कोमा तक का खतरा रहता है।
अगर सिर से लगातार खून बह रहा हो तो तो साफ कपड़ा बांधकर बहते खून को रोकने की कोशिश करें। उस हिस्से पर हाथ से प्रेशर बनाएं, ताकि खून न निकले या कम से कम निकले। हेड इंजरी के बारे में जागरूक होकर हम लोग कई जाने बचा सकते हैं .