Mar 2, 2024
विष्व डायबिटीज दिवस पे पारस ने आयोजित किया मुफ्त डायबिटी चेकअप एवं स्वास्थ्य चर्चा
दरभंगा, 21 नवम्बर 2017। पारस के डायबेटोलोजिस्ट एवं मिथिला के मशहूर डाॅ. प्रोफेसर ए.के. गुप्ता के अनुसार अब भारत डायबिटीज में विश्व में दूसरे नम्बर पर है और मिथिला की 10ः आबादी मधुमेह से पीड़ित है। इसी के अनुसार दरभंगा के पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल ने विश्व डायबिटीज दिवस पर मुफ्त डायबिटीज कैंप तथा स्वास्थ्य चर्चा आयोजित किया जिसमें सैकड़ों मिथिलावासियों ने भाग लिया।
डाॅ. ए.के. गुप्ता एवं डाॅ. अजय कुमार लाल दास ने डायबिटीज से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी। जैसे कि:डाॅ. ए.के. गुप्ता एवं डाॅ. अजय कुमार लाल दास ने डायबिटीज से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी। जैसे कि:
डायबिटीज से हो सकती है किडनी खराब
मिथिलावासियों ने पुरे कार्यक्रम की बहुत सराहना की। पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल डायबिटीज के मरीजों के लिए बराबर जगरूकता, कार्यक्रम चलाया करता है