Mar 2, 2024
पारस हेल्थ केयर ने अपनी मुहीम से 1 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को सूपर स्पेशिलिटी केयर मिथिला में उपलब्ध करवाया है I वी आई पी रोड अल्लपट्टी स्थित पारस ग्लोबल हॉस्पिटल मिथिला का प्रथम सूपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल है जहाँ हृदय रोग, न्यूरो रोग, हड्डी रोग, जॉइंट रिप्लेसमेंट, स्पाइन सर्जरी, डायलिसिस, गुर्दा रोग, मूत्र रोग, यूरोलॉजी, गेस्त्रो और जनरल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है I एक साल पहले खुला मिथिला का यह हॉस्पिटल अब तक 1 लाख से भी ज़्यादा पेशेंट्स को ठीक कर चुका है I
हॉस्पिटल के अधिकारी, डॉ आनंद पड़ेरु के अनुसार , “पारस की मुहिम भारत के सभी पिछड़े राज्यों में सही, उचित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है I पिछले एक साल में हमारे डॉक्टर्स ने कई सर्जरीस, और मेडिकल प्रक्रियाओं द्वारा यह सिद्ध कर दिया है की मिथिला में अब सर्वोत्तम और सर्वश्रेष्ठ हेल्थ केयर सुविधा अब आ चुकी है I पारस लोगों और समुदायों के साथ मिलकर काम करता है I हमारे डॉक्टरों की टीम समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और विभिन्न कई स्थानों में जा कर सही उपचार, सही सलाह पेशेंट्स को देते हैं I हम यह जानते हैं की कई पेशेंट्स की मौत पटना जाने के रास्ते में ही हो जाती है I मिथिला में एक हॉस्पिटल बना कर हम इस जगह हो सर्वगुण सम्पन्न करना चाहते है I अगर आपको कभी भी एम्बुलेंस या आपातकालीन सेवा की ज़रुरत हो तोह तुरंत 06272-667788 पर कॉल करें I”
पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा एक ऐसा हॉस्पिटल है जहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्जरी और उपचार हो रहे हैं| यह अस्पताल अत्याधुनिक उपकरणों तथा सुविधाओं से युक्त है| विशेषज्ञों और सर्जन्स के अनुसार पारस दरभंगा में खुलने के बाद कठिन सर्जरी और उपचार के लिए मरीज़ो को पटना या मेट्रो शहरों मे ले जाने की आवश्यकता नही है| यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सर्जरी मेट्रो शहरों से बहुत ही किफायती खर्च मे सफलतापूर्वक हो रही हैं| साथ ही लंबे सफ़र और थकान और लंबे समय के वजह से मरीज़ को जो नुकसान होता है उससे भी बचाव संभव हो गया है| फिर चाहे हृदय रोग हो, न्यूरो हो या कोई भी जटिल रोग या सर्जरी, अब दरभंगा मे ही सब संभव है|