Mar 2, 2024
पटना 17 मई 2018: शहर में आजकल प्रतिदिन पारस एचएमआरआई सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की एम्बुलेंस प्रत्येक भीड़-भाड़ वाले पुलिस चेकपोस्ट और चैकियों पर दिखती है। इस क्रम में एम्बुलेंस के स्वास्थ्यकर्मी यातायात पुलिस को हेल्थ डिंªक्स भी पिलाते हैं। एम्बुलेंस बेली रोड़ से अपना सफर शुरू करती है तथा सगुना मोड, पुनाईचक, हड़ताली मोड़, इन्कम टैक्स गोलम्बर, डाकबंगला चैराहा, कारगिल चैक, अशोक राजपथ, कंकड़बाग, पटना जंक्शन स्थित पुलिस चेकपोस्ट आदि स्थलों पर जाती है। एम्बुलेंस में तैनात स्वास्थ्यकर्मी इस भीषण गर्मी से पुलिस वालों खासकर यातयात पुलिस वालों को लू से बचने के लिए टिप्स भी देते हैं जिसमें कहा जाता है कि निश्चित अंतराल पर वे पानी या अन्य पेय पदार्थ लेते रहें ताकि शरीर में पानी की मात्रा कम न होने पाये।
इस अभियान के बारे में पूछे जाने पर अस्पताल के रीजनल डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम ने बताया कि कारपोरेट सोशल रिस्पाँसिबिलिटी (सी.एस.आर.) के तहत हम मानवता की खातिर यातायात पुलिस कर्मियों तथा आमजनों की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस में तैनात स्वास्थ्यकर्मी और नर्स पुलिसकर्मियों को पेय पदार्थ उपलब्ध करातें हैं। इसी के साथ-साथ उनके बी.पी. और शुगर की भी जाँच करते हैं। एकबार तो एक पुलिसकर्मी का बी.पी. 200 तक बढ़ा था, उसे तुरंत दवाई बगैरह दी गयी। एम्बुलेंस के सामने एक पुलिसकर्मी घायल हो गया तो उसका तत्काल इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि टैªफिक के बढ़ते दबाव के कारण पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ नहीं सकते, इसलिए ऐसे में उन्हें लू लग सकती है, इसलिए हम यह अभियान चला रहे हैं। जहां पुलिसकर्मियों की संख्या ज्यादा रहती है, वहां हम अपना अभियान चलाते हैं। हमारी एम्बुलेंस में हर तरह की जीवन रक्षक दवा, उपकरण आदि मौजूद रहते हैं।