Mar 2, 2024
पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल, दरभंगा में पारस हाॅस्पिटल और बिहार के आर्थोपेडिक एसोसिएषन के तत्वावधान में दरभंगा आॅपरेटिव स्पाइन कोर्स 2017 का आयोजन किया गया जिसमें लाइव स्पाइन सर्जरी की गई। पारस के आर्थोपेडिक सर्जन डाॅ. अभिषेक सर्राफ और अखिल भारतीय एसोसिएषन आॅफ स्पाइन सर्जन के अध्यक्ष डाॅ. राम चडढ़ा ने स्पाइन की समस्या से पीड़ित दो महिला मरीजों की लाइव सर्जरी की। इस माॅके पर अखिल भारतीय एसोसिएषन आॅफ स्पाइन सर्जन के सह अध्यक्ष डाॅ. एच.एस. छाबड़ा, मुम्बई के मिनिमल इनवेसिव स्पाइन सर्जन डाॅ. विषाल कुंदनानी, प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डाॅ. संदीप सोनेने और डाॅ. अभिजीत पवार ने स्पाइन की गड़बड़ी और उसके निदान पर विस्तार से प्रकाष डाला। पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल में स्पाइन की सर्जरी के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। तभी इस तरह की सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी।
डाॅ. अभिषेक सर्राफ ने बताया कि मिथिलांचल के दरभंगा में पहली बार पारस हाॅस्पिटल में लाइव स्पाइन सर्जरी हुई। उन्होंने कहा कि जिन दोनों महिलाओं की स्पाइन की सर्जरी हुई, वह पिछले छह माह से चल नहीं पा रही थीं, क्योंकि उनके पैरों में कमजोरी थी। आॅपरेषन के दूसरे ही दिन उन्हें चलाया गया और अब वे पूरी तरह से फिट हैं और अपना काम स्वयं कर रही हैं।
डाॅ. अभिषेक ने कहा कि चूंकि पारस में अत्याधुनिक मोडूलर आॅपरेषन थियेटर है, इसलिए इस तरह की स्पाइन सर्जरी हो पायी। उन्होंने कहा कि पारस में किसी भी तरह की स्पाइन सर्जरी की जाती है और मरीजों के इलाज के हर तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
विख्यात सर्जरी की तारीफ के बाद पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल, दरभंगा के यूनिट हेड डाॅ. आनन्द पंडेरू ने बताया कि चूंकि पारस में हर तरह के मरीज के इलाज के लिए सक्षम इंतजाम हैं। इसलिए यहां इस तरह का सफलतापूर्वक हुआ।