Mar 2, 2024
01 जुलाई 2017। पारस एचएमआरआई सुपर स्पेषिलिटी हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों ने इस बार शनिवार को डाॅक्टर्स डे कुछ अनोखे अंदाज में मनाया। उन्होंने 30 अनाथ बच्चियों को खाना खिलाकर सम्मानित किया। उसके पीछे उनकी सोच यह है कि हर साल डाॅक्टर्स डे पर उन्हें लोगों द्वारा सम्मानित किया जाता है और यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है। इसलिए उसके ठीक उलट पारस के डाॅक्टरों ने रेनबो होम की30 अनाथ बच्चियों को आमंत्रित किया। शुरू में बच्चियों ने डाॅक्टरों को एक गुलाब का फूल और धन्यवाद कार्ड दिया। हाॅस्पिटल प्रबंधन ने बच्चियों को ये सामग्री उपलब्ध करायी थी। इस रष्म की पूर्ति के बाद डाॅक्टरों ने सभी बच्चियों को खाना खिलाया।
अनाथ बच्ची गौरी ने कहा कि पारस के डाॅक्टरों ने हमलोगों को वह सम्मान दिया है जिसके लिए हम तरसते रहते थे। सीमा ने कहा कि सोचा नहीं था कि डाॅक्टर हमें बुलाकर खाना खिलायेंगे। ज्योति, मौसम और सोनी ने भी इसी तरह के उद्गार व्यक्त किये।
हाॅस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्ट डाॅ. तलत हलीम ने कहा कि हमलोग इस बार कुछ अलग हटकर करना चाहते थे। इसलिए पारस के डाॅक्टरों ने इस तरह का प्रोग्राम किया। डाॅक्टरों के इस काम में अस्पताल प्रबंधन ने खुलकर उन्हें मदद की। इस कार्यक्रम में कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. अजय सिन्हा, डाॅ. प्रमोद कुमार, डाॅ. बीे.के. ठाकुर, डाॅ. मुकुन्द प्रसाद, डाॅ. अविनाष कुमार सिंह, डाॅ. निषिकांत कुमार तथा डाॅ. गौतम आर. प्रसाद भी उपस्थित थे।